New Year 2023 Shayari Hindi
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi।
आपको और आपके पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं वर्ष 2023 में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो । शुभ नववर्ष 2023
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम , पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई ,नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई..!!!
हम आपके दिल में रहते है , आपके सारे दर्द - ग़म सहते है , कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको , इसीलिए सबसे पहले हम आपको HAPPY NEW YEAR कहते है ।
हमारे इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना , दिल में यादों के चिराग हमेशा जलाये रखना , बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना । नव वर्ष की शुभकामनाएं !
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
ना दिमाग 🧠से, ना ज़ुबान 👅से
ना पैगाम से, ना मैसेज 📥से, ना गिफ्ट🎁 से,
आपको मुबारक 2023 का ये नया साल दिल ❤️ से
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
जनवरी का महीना आया है
साथ में खुशियां लाया है
साल आपका अच्छा जाए यही हमने रब से दुआ मांगा है
Happy New Year 2023
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं 2023
रिश्तों में प्यार की मिठास हो, कभी न मिटने वाला एहसास हो । कहने को तो छोटी - सी है ये ज़िन्दगी पर ये लम्बी हो जाएगी अगर सभी रिश्तेदार साथ हो ।
Comments
Post a Comment