Blinkit me delivery boy job kaise paye ? Blinkit app Job kaise kare

Blinkit App क्या हैं?
blinkit App एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से घर बैठे किराने का सामान और घरेलू जरूरी सामान ऑनलाइन ऑर्डर करके आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. blinkit App को पहले ग्रोफर्स के नाम से शुरू किया गया था लेकिन सन 2021 में इसके कार्य मे विस्तार करते हुए इसका नाम blinkit App रखा गया हैं.

अगर आप Blinkit में Job Join करने को सोच रहे है तो आप किसी Blinkit के Dark Store में जाकर बात करे या आपका कोई Friend जॉब करता है तो वह आपको अपने रेफरेंस से अपने स्टोर पर बात कर के लगवा सकता है। अगर आप का कोई दोस्त Blinkit में जॉब नही करता तो आप Blinkit App के हेल्पलाइन नम्बर से अपने लोकेशन के हिसाब से store का पता लगा सकते है फिर अपने नियर बाय स्टोर पर बात कर सकते हैं। अगर Dark Store में Delivery boy के लिए जगह है तो वह आपको जॉइन कर सकते है ।

 आप डायरेक्ट भी कंपनी से जुड़ सकते हैं निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो।

STEP 1 :- आपको PLAY Store में जाकर Blinkit Partner App download करना है ।

STEP 2 :- उस aap को download करने के बाद आप उसमे अपनी detail भरे जैसे कि नाम ,पता ,मोबाइल नंबर,आदि।

STEP 3 :- दूसरे चरण में आपको अपना PAN,Aadhaar ,Driving License , की फ़ोटो अपलोड करनी है।

STEP 4 :- अगले चरण में आपको Dark Store जाकर 2 से 5 आर्डर तक training लेलो और उसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है।


Blinkit delivery partner job required documents
Blinkit delivery partner जॉब के लिए कुछ चीज आप के पास होना अनिवार्य है। अगर आप के आप साईकिल भी तो तो आप job कर सकते है और आप को नीचे दिए गए Document की आवस्यका भी नही है।

  • बाईक या स्कूटी 
  •  उम्र 18+
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक अकाउंट 
  • 10th पास होना चाहिए 
  • RC 
  • Insurance 
  • PUC

Blinkit deleivery boy jobs करके आप कितना  पैसा कमा सकते है ।

जब आप एक बार blinkit join कर लेते हो तो आपको एक Order पर पैसा मिलता है और 2.5/ km के ऊपर पेट्रोल का और incentive भी मिलता है। 
  • Per order Rs 25 Rupees
  • अगर आप 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर आर्डर delevry करते है तो आपको 2.5/km petrol का पैसा मिलता है।
  • अगर आप monday to friday तक रोज 27 आर्डर करते है तो आपको Rs 75 और 35 पर Rs 125 रोज extra earning होगी।
  • और sat to sun में आपको 27 order per Rs 150 और 35 order पर Rs 250 extra earning होगी।
  • अगर 10 KG से ज्यादा Weight है order का तो आपको 0.5/kg पैसा मिलता है।
  • अगर आप 9 hours काम करते है और order भले कम हो तो तभी आपको Rs 350 रुपए मिलेगा।

FAQS Blinkit Delivery Boy Job

नही Blinkit में कोई भी joining fees नही है इसमे बस आपको dark store जाकर vacancy पता करनी है और join करना है।
Blinkit में referral program के through भी आप कुछ earning कर सकते है। अगर आप किसी को Dark Store join कराते है अपने Referral से तो आपको 1000 रुपए की Earning होती है।
वैसे blinkit बड़े शहर में उपलब्ध है आप किसी dark Store जाकर पता करले या आप google पर search करे।
Minimum salary at Blinkit depends on the role you are applying for. For Delivery Boy the minimum salary is ₹250 - 500 per Day.
+91-1800-208-8888
Grofers (2013–2021)



Comments