My YouTube Channel Open now!
Posts

DRDO CEPTAM 10 से जुडी कुछ विशेष जानकारी। DRDO CEPTAM 10 EXAM PREPARATION KAISE KARE।

DRDO CEPTAM 10 EXAM PREPARATION KAISE KARE।

DRDO का पूरा नाम (DRDO Full Form – DEFENCE RESEARCH AND DEVELOPEMENT ORGANISATION ) है हिंदी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के नाम से जाना जाता है। जो भारत की रक्षा से जुड़े सारे कार्यो को करता है। और भारत के तीनो सेनाओं जैसे थल सेना, वायु सेना, जल सेना के लिए हथियारों उपकरणों को तैयार करने में मदद करता है। हर वर्ष लाखों उम्मीदवार DRDO की परीक्षा के लिए तैयारी करते है और हर वर्ष इसमें जो उम्मीदवार पेपर क्लियर करते है उनका चयन किया जाता है आज हम आपको बताएंगे DRDO CEPTAM -10 2022 के बारे में साथ ही DRDO में नौकरी कैसे पाये और कैसे इसकी तैयारी कर सकते है और सिलेबस की पूरी जानकारी देंगे। यदि आप भी DRDO की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी मददगार होगा जो आपके परीक्षा में काफी मदद करेगा। DRDO CEPTAM - 10 2022 के बारे में आपको सरल भाषा मे बताने की कोशिश करेगे ।

DRDO CEPTAM 10 से जुडी कुछ विशेष जानकारी :–
जैसे की आप सब जानते ही है की DRDO के महानिदेशक डॉ. समीर वी. कामत है। DRDO की स्थापना वर्ष 1958 में हुयी थी।वर्तमान में इसका हेड ऑफिस दिल्ली में स्थापित किया गया है। इसकी स्थापना भारतीय सेना और रक्षा विज्ञान के तकनीकी विभाग के तहत की गयी। जब DRDO की स्थापना नहीं हुयी थी तो उससे पहले भारत 70 प्रतिशत रक्षा के उपकरण बाहर देशो से आयात करता था। जिससे देश को हथियारों के लिए दूसरे देशो पर आश्रित होना पड़ता था। इस संगठन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना को मजबूत बनाना है चाहे वे थल, जल, या वायु सेना में हो। और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है। और रक्षा विभाग को तकनीकी रूप से मजबूत करना है और साथ ही साथ एक सुदृढ़ राष्ट्र बनाना है।


CEPTAM के माध्यम से DRDO ज्वाइन करें
यदि आप CEPTAM के माध्यम से DRDO में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे 2 टियर में आपको परीक्षा देनी होगी। यदि आप पहली टियर की परीक्षा को पास कर लेते है तो आप दूसरे टियर की परीक्षा में बैठ सकते है।
टियर – 1 में आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न दिए जायेंगे। जो 120 अंक के होंगे। जिसके लिए आपको 120 min का समय दिया जायेगा।
टियर – 2 में आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। टियर 2 में भी ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और इसको हल करने के लिये आपको 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।

अगर आप (Tech A) Post के लिए अप्लाई कर रहे है तो आप के एग्जाम में 120 Questions ही दिए जायेंगे पर यहां आप का एग्जाम tier 1 में 40 ओर Tier 2 में 80 प्रश्न दिए जायेंगे।जो आप को 120 min में पूरा करना पड़ता है । Tier 1 और tier 2 दोनो Exam एक साथ लिया जाता है ।

DRDO भर्ती टियर -1 का सिलेबस
क्वांटिटेटिव एबिलिटी / एप्टीट्यूड
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी
जनरल अवेयरनेस
इंग्लिश लेंग्वेज ( बेसिक नॉलेज )
जनरल साइंस
DRDO भर्ती टियर 2 – सिलेबस
टेस्ट स्पेसिफिक टू द सब्जेक्ट ऑफ़ द पोस्ट कोड



DRDO में कैसे जाएँ
जो भी उम्मीदवार DRDO में नौकरी करना चाहते है या DRDO में नौकरी कैसे पाये जानना चाहते हैं, इसके लिए तैयारी कर रहे है तो आज हम उनको बताएंगे की इसके लिए आप को किस प्रकार तैयारी करनी होगी और आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए। किस प्रकार के प्रश्न आप से पूछे जायेंगे और आपको कितना समय दिया जायेगा प्रश्न पत्र हल करने के लिए।
जो भी उम्मीदवार साइंटिस्ट बनना चाहते है वे वे DRDO द्वारा आयोजित भर्ती 2022 में आवेदन कर सकते है। आप GATE, SET और CEPTAM के एग्जाम में आवेदन करके साइंटिस्ट बन सकते है।

GATE की परीक्षा से DRDO join करें
GATE के माध्यम से जो उम्मीदवार DRDO में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों के पास इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए GATE पास होना आवश्यक है। क्योकि DRDO उम्मीदवार द्वारा GATE और इंटरव्यू में प्राप्त अंको के माध्यमों से साइंटिस्ट B की भर्ती करता है और जो भी इच्छुक उम्मीदवार साइंटिस्ट बनना चाहते है वे डीआरडीओ के एप्पलीकेशन फॉर्म को GATE के माध्यम से भर सकते है। पेपर होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। यदि वह इंटरव्यू में पास हो जाते है तो उन्हें भर्ती कर दिया जायेगा।


CEPTAM के माध्यम से DRDO ज्वाइन करें
यदि आप CEPTAM के माध्यम से DRDO में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे 2 टियर में आपको परीक्षा देनी होगी। यदि आप पहली टियर की परीक्षा को पास कर लेते है तो आप दूसरे टियर की परीक्षा में बैठ सकते है।
टियर – 1 में आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न दिए जायेंगे। जो 150 अंक के होंगे। जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
टियर – 2 में आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। टियर 2 में भी ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और इसको हल करने के लिये आपको 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।

DRDO भर्ती टियर -1 का सिलेबस
क्वांटिटेटिव एबिलिटी / एप्टीट्यूड
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी
जनरल अवेयरनेस
इंग्लिश लेंग्वेज ( बेसिक नॉलेज )
जनरल साइंस
DRDO भर्ती टियर 2 – सिलेबस
टेस्ट स्पेसिफिक टू द सब्जेक्ट ऑफ़ द पोस्ट कोड


SET ( साइंटिस्ट एंट्री टेस्ट )
DRDO का यह EXAM दो चरणों में होती है जिसमे पहले आपको रिटर्न परीक्षा देनी होगी। और उसके बाद इंटरव्यू होता है। DRDO में आपके द्वारा प्राप्त अंको को आगे नहीं बढ़ाया जाता है। बल्कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें अंतिम सेलेक्शन इंटरव्यू पर डिपेंड करता है की उम्मीदवार की परफॉर्मेंस कैसी है यदि आप अच्छे से अपना इंटरव्यू देते है तो आपका सेलेक्शन हो जायेगा।
यह एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमे 500 मार्क्स के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है।
सेक्शन A में BE, B.Tech, M.sc सिलेबस के अनुसार 400 अंको में से 4 नंबर के 100 अंक पूछे जाते है।
सेक्शन B में 2 अंको के 50 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 100 अंक के होते है जिसमे लॉजिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल रीजनिंग, कांसेप्ट फोर्मशन, स्पेटियल रीजनिंग, एब्सट्रेक्ट रीजनिंग से संबंधित विषय से आपको प्रश्न पूछे जाते है।

DRDO शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय संस्थान से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में आपके पास डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास साइंस में मैथ्स, साइकोलॉजी में डिग्री के साथ 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए


DRDO MTS भर्ती के लिए आयु सीमा –
MTS के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
जो भी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार होंगे उन्हें आयु सीमा में सरकार के निर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी एसटी वर्ग को पांच साल और जो दिव्यांग होंगे उन्हें 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


आवेदन शुल्क – आपको शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है। महिलाओं, एससी एसटी वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।



Post a Comment

© DMRC MAINTAINER. All rights reserved. Distributed by Pixabin Official