रीमर क्या है ? What is reamer?

 रीमर क्या है ? यह किस धातु का बनाया जाता है ?




रीमर (Reamer) एक कटिंग टूल है, जिसके द्वारा ड्रिल किये हुए सुराख को शुद्ध साइज में बनाया जाता है। इसके द्वारा की जाने वाली क्रिया को रीमिंग (Reaming) कहते हैं। यह हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel) या हाई स्पीड स्टील का बना होता है। 



1. चैम्फर का कोण (Angle of Chamfer)

2. बॉडी (Body)

3. फ्लयूटस (Flutes)

4. लैण्ड (Land)

5. मार्जिन (Margin)

6. बॉडी क्लीयरेंस (Body Clearance)

7. कटिंग लिप (Cutting Lip)

8. कटर स्वीप (Cutter Sweep)

9. शैंक (Shank)

10. टैंग (Tang)



Two types of Reamer


(A) हैण्ड रीमर (Hand Reamer)

(B) मशीन रीमर (Machine Reamer)


(A) हैण्ड रीमर (Hand Reamer)-हैण्ड रीमर का प्रयोग मानवीय शक्ति (Manually Power) के द्वारा किया जाता है। हैण्ड रीमर का सबसे ऊपरी भाग टैंग होती है, जो वर्गाकार आकृति में होती है, जिस पर टैप हैण्डल (Tap Handle) फिट करके इसे प्रयोग किया जाता है । इसकी बॉडी पर सीधे (Straight) या स्पाइरल फ्लयूट कटे होते हैं। अधिकतर हैण्ड रीमर राईट हैण्ड कटिंग फ्लयूट वाले होते हैं,  हैण्ड रीमर और मशीन रीमर के दांतों में जो असमान गैप होता है, वह रीमिंग करते समय चैटरिंग (Chattering) नहीं होने देता है।


(i) पैरलल हैण्ड रीमर (Parallel Hand Reamer)-इस प्रकार के रीमर की बॉडी पर समान्तर कटिंग एज बने होते हैं तथा प्वाइन्ट की तरफ टेपर बेवल लीड होती है। इसकी शंक भी समान्तर होती है, जिस पर वर्गाकार टैंग होती है। इसका प्रयोग समान्तर साइडों वाले सुराख की रीमिंग के लिए करते हैं। इस प्रकार के रीमर अधिकतर H8 प्रकार के होल बनाते हैं।


(ii) पाइलट हैण्ड रीमर (Pilot hand Reamer)-इस प्रकार के रीमर की बॉडी के प्वाइन्ट की तरफ सिलिण्ड्रीकल पाइलट बना होता है। दो आमने सामने के सुराखों की आर पार रीमिंग करते समय यह पाइलट गाइड का काम करता है, जिससे दोनों सुराख एक धुरी में सही बनते हैं।


(iii) टेपर रीमर (Taper Reamer)-इस रीमर का प्रयोग विभिन्न प्रकार के टेपर सुराख तैयार करने के लिए करते हैं जैसे मोर्स टेपर आदि। यह जोड़े में होते हैं। इसमें एक मोटे दांतों वाला होता है, जिसे पहले प्रयोग करते हैं और उसके बाद बारीक दांतों वाला टेपर रीमर फिनिशिंग के लिए प्रयोग करते हैं। ये सभी प्रकार की टेपर में मिलते हैं।

Comments