My YouTube Channel Open now!

किसी भी परीक्षा को आसानी से पास करने का तारीका

नमस्कार दोस्तों, पवन कुमार, आज के ब्लॉग में, मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी परीक्षा को आसानी से क्रेक्सक से  कर सकते हैं, तो आप के लिए में कुछ टिप और ट्रिक लेकर आया हू 

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ और भी कई बातें जरुरी होती हैं।  जिसमें सबसे पहले आपको अपने पढ़ने का समय प्रत्येक विषय के हिसाब से निर्धारित करना चाहिए।
प्रतिदिन आपको किस विषय को कितना समय देना है। इसका निर्धारण जरुरी है, जो विषय आपको कठिन लगता हो उसे ज्यादा समय दें और यदि किसी विषय में आपको कोई कठनाई आ रही है, तो दोस्तों से या अपने भाई बहन से पूछने में हिचकें नहीं। 

अपने आपको तरोताज़ा रखने के लिए पढाई के बीच में अंतराल देकर पढाई करें। दोस्तों से बात करें अथवा दोस्तों के साथ खेलें, अपना मनपसंद संगीत सुनें | इससे ध्यान एकत्रित करने में सहायता मिलती है और हम जो भी पढ़ते हैं उसे अच्छे से समझ पाते हैं, पढ़ते समय रटने की बजाय समझने की कोशिश करें। इससे आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ जाएगी और सबसे आखिर में किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय अपनी नींद पूरी लें। अन्यथा आप बीमार भी पड़ सकते हैं और आपने जितनी भी कढ़ी मेहनत की हो लेकिन आपका  स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते और बुजुर्गों ने कहा भी है की स्वास्थ्य ही सफल जीवन की कुंजी है

 


परीक्षा में सफलता हेतु 
आप  पुस्तकों का उपयोग कर सकते हैं। इन सबके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी पिछले वर्षों की परीक्षा पेपर हल करके या फिर पिछले पाँच वर्षों के प्रश्नपत्र हल करके भी तैयारी सकते हैं। 

Post a Comment

© DMRC MAINTAINER. All rights reserved. Distributed by Pixabin Official